Uttar Pradesh

अनिरुद्धाचार्य के बयान पर मथुरा में महिला अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

बार एसोसिएशन की महिला अधिवक्ता प्रदर्शन करते हुए

एसएसपी से की अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग

मथुरा, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । भागवताचार्य अनिरुद्धाचार्य द्वारा महिलाओं को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो के खिलाफ विरोध की लहर उठ खड़ी हुई है। आज बार एसोसिएशन की महिला अधिवक्ताओं ने इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

गौरतलब हो कि हाल ही में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान अनिरुद्धाचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो मंच से कथित रूप से महिलाओं के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के सामने आने के बाद व्यापक स्तर पर आक्रोश फैल गया। अनेक वर्गों से उनकी निंदा की जा रही है।

बार एसोसिएशन परिसर में जुटीं महिला अधिवक्ताओं ने ‘महिलाओं का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान’, ‘अनिरुद्धाचार्य माफी मांगो’, ‘नारी शक्ति का अपमान बंद करो’ जैसे नारे लगाते हुए अपना विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शन के दौरान महिला अधिवक्ताओं ने कहा कि किसी भी धार्मिक मंच से इस प्रकार की भाषा न केवल निंदनीय है बल्कि यह महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है। इस दौरान मथुरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव ने भी प्रदर्शन में शामिल होकर महिला अधिवक्ताओं के समर्थन में अपना पक्ष स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि ‘धार्मिक मंच से इस प्रकार की बयानबाजी समाज में विष घोलने का कार्य करती है। इस प्रकार की टिप्पणियों पर प्रशासन को सख्त कार्यवाही करनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह के अपमानजनक वक्तव्य देने से पहले सौ बार सोचे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए शिकायती पत्र में महिला अधिवक्ताओं ने मांग की है कि अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की जाए और उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए बाध्य किया जाए।

(Udaipur Kiran) / महेश कुमार

Most Popular

To Top