Jharkhand

रांची में बारिश से सड़कें डूबीं, लोग परेशान

सड़क पर लगा पानी
सडक में लगा पानी

रांची, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी रांची में गुरुवार शाम हुई तेज बारिश में शहर की अधिकांश सड़कें जलमग्न हो गईं और नालियों का पानी सड़कों पर बहने लगा। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि नाली और सड़क के बीच का फर्क करना मुश्किल हो गया। राहगीरों को चलने में भारी परेशानी हुई।

लालपुर के धौबी घाट, कोकर के श्री राम नगर रोड, सेवा सदन रोड, करमटोली रोड, मोरहाबादी रोड, कर्बला चौक, मेन रोड, करमटोली चौक, पंचशील नगर सहित कई इलाकों में पानी भर गया। कुछ स्थानों पर घरों में भी पानी घुस गया। स्थानीय लोग बाल्टी और मग से घरों से पानी निकालते देखे गए। जल निकासी की कोई ठोस व्यवस्था न होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

सेवा सदन रोड पर पानी कमर तक भर गया, जिससे वहां चलना मुश्किल हो गया। सड़क के एक ओर तालाब है और दूसरी ओर नाली बनी हुई है। बावजूद इसके पानी का बहाव इतना ज्यादा था कि सड़क और नाली की पहचान करना मुश्किल हो गया।

पंचशील नगर के कुष्णा कुमार, राजा कुमार सहित अन्य निवासियों का कहना है कि वे हर बारिश के साथ डर के साए में जीते हैं। उनके घरों में घुटनों तक पानी भर जाता है, जिससे निकलना मुश्किल हो जाता है। छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह स्थिति और भी कठिन हो जाती है।

वहीं, तेज बारिश की वजह से कई इलाकों कोकर, अशोकपुरम, हरमू, बरियातू, डोरंडा, अशोकनगर सहित अन्य स्थानों पर बिजली का आना जाना जारी रहा।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top