
जौनपुर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । तेजीबाजार थाना क्षेत्र के बेदौली गांव निवासी बाल गोविन्द (40) अपने घर से 500मीटर दूर बगीचे में गुरुवार सुबह फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया।इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष सतेंद्र भाई पटेल ने बताया कि सूचना मिलते ही वह अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचकर लिखा पढ़ी करके शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया हैं। मृतक के परिवार की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। मृतक बाल गोविन्द घर पर खेती बाड़ी का काम करके परिवार का गुजारा करते थे। वहीं इनकी पत्नी मालती गांव में दूसरे की खेती करके मजदूरी करती है। इनके दो लड़के हैं। बड़ा लड़का सूरज 22 वर्ष का है। वह बाहर कमाने गया है। दूसरा लड़का शुभम 16 वर्ष अभी ग्यारहवीं कक्षा में पढता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
