CRIME

धर्मशाला के निजी स्कूल को मिकी बम से उड़ाने की धमकी, सर्च टीम को नहीं मिला कुछ

धर्मशाला, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीप स्थित एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मामला बुधवार देर रात का है, जब स्कूल प्रिंसिपल की ईमेल पर यह धमकी मिली है। स्कूल प्रशासन की ओर से इस बाबत जिला पुलिस को सूचना दी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने हरकत में आते हुए पुलिस टीम को मौका स्थल के लिए भेजा था, लेकिन 5 से 6 घंटे की छानबीन के बादवजूद कोई भी संदिगध वस्तु नहीं मिली। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रदेश के विभिन्न जिलों में न्यायालयों को उड़ाने की धमकियां मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए बम स्क्वायड व डॉग स्क्वायड के माध्यम से जांच करने पर कुछ भी नहीं मिला था। लगातार आ रही ऐसी धमकियों की पुलिस जांच कर रही है। ई-मेल को ट्रैक करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही केंद्र सरकार से भी ऐसे मामलों में सहयोग मांगा गया है।

उधर, एएसपी अदिति सिंह ने बताया कि एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी की सूचना मिलने पर पुलिस टीम को मौका पर भेजा गया था। साथ ही बम स्क्वायड व डॉग स्क्वायड को भी भेजा गया था। जिनके माध्यम से स्कूल परिसर को 5-6 घंटे तक सर्च किया गया, लेकिन कोई भी संदिगध वस्तु नहीं मिली।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top