
हाथरस, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । मई स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय की बदहाली को लेकर गढ़ उमराव के रहने वाले गौ सेवक जतिन सारस्वत ने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए जीर्णोद्धार की मांग की है।
गौ सेवक जतिन ने बताया कि वह किसी कार्य से राजकीय पशु चिकित्सालय में गए थे, लेकिन बारिश के चलते चिकित्सालय परिसर में पानी भरा हुआ था। अंदर जाने का रास्ता भी नहीं था। अस्पताल का मुख्य गेट टूटा पड़ा है। दीवारें भी कभी भी गिर सकती हैं। चिकित्सालय भवन की दीवारों से सीमेंट झड़ रहा है। बिजली की व्यवस्था न होने के चलते पशुओं की वैक्सीन भी अक्सर यहां खराब हो जाती है। तमाम अव्यवस्थाओं के चलते पशुओं को उपचार नहीं मिल पाता है। इसलिए इन समस्याओं का संज्ञान लेते हुए अस्पताल में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के साथ-साथ भवन के जीर्णोद्धार की जरूरत है। इससे यहां पशुओं का पर्याप्त उपचार, टीकाकरण हो सकेगा। मामले काे जिलाधिकारी के संज्ञान में लाते हुए जीर्णाेद्धार की बात कही गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
