Uttar Pradesh

शहंशाहपुर और छितौनी गौशालाओं से उत्सर्जित होने वाले गोबर का करें उचित प्रयोग: महापौर

गौशाला में  महापौर व नगर आयुक्त

— महापौर व नगर आयुक्त ने किया दोनों गौशाला का निरीक्षण

वाराणसी,24 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहंशाहपुर और छितौनी में निर्मित गौशालाओं से उत्सर्जित होने वाले गोबर का गोबर गैस प्लांट में उपयोग होगा। इसके लिए तकनीकी रूप से उचित प्रबंधन के लिए गोबर गैस प्लांट,गोवर्धन एस0पी0वी0 फाउंडेशन के साथ समन्वय स्थापित करने पर महापौर अशोक तिवारी ने जोर दिया है।

गुरूवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के साथ महापौर ने शहंशाहपुर और छितौनी में निर्मित गौशालाओं का निरीक्षण किया। दोनों गौशालाओं के परिसर के भीतर साफ सफाई एवं गौवंशों के भरण पोषण, खाने पीने के बारे में नगर आयुक्त ने जानकारी प्राप्त की। महापौर ने दोनों गौशालाओं की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। तथा अपने हाथों से गायों को चारा और गुड़ खिलाया। वहीं, छितौनी के कान्हा उपवन गौशाला में नया शेड तैयार कर लगाये जाने के लिए उन्होंने मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया। महापौर ने दोनों गौशालाओं में पीपल, नीम, बरगद, पाकड़, महोगनी, के पौधे लगाये जाने और आश्रय केन्द्र में शेड के खुले स्थान पर बालू रेत डलवाने के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण के समय उपसभापति नरसिंह दास ,वरिष्ठ पार्षद सुरेश कुमार चौरसिया, पूर्व पार्षद विनीत सिंह, रवींद्र सिंह, समाजसेवी बिहारी लाल यादव, पशु कल्याण अधिकारी डॉ संतोष पाल भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top