Uttar Pradesh

नंद बाबा दुग्ध मिशन के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, 14 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

नंद बाबा दुग्ध मिशन के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, 14 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

मुरादाबाद, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद जिले में उत्तर प्रदेश सरकार की नंद बाबा दुग्ध मिशन के अंतर्गत वर्ष 2025-26 में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से प्रारंभ हो गई है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील दत्त ने गुरुवार को बताया कि नंद बाबा दुग्ध मिशन पोर्टल nandbabadugdhmission.up.gov.in पर ऑनलाइन प्रक्रिया के अंतर्गत 14 अगस्त 2025 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने आगे बताया कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत कृषक और पशुपालकों को लाभान्वित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना, मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना में गिर, साहिवाल और थारपारकर जैसी स्वदेशी उन्नत नस्ल की 10 गायों की इकाई स्थापित कराई जाएगी, जिसकी कुल अनुमानित लागत 23.60 लाख होगी। प्रति गाय का मूल्य करीब 01 लाख रूपये ल होगा। इस योजना का उद्देश्य प्रदेश को दुग्ध उत्पादन में अग्रणी बनाए रखना है साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के साथ ही पशुपालकों की आय में वृद्धि करना भी है।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील दत्त ने कहा कि योजना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए पशुपालक मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, क्षेत्रीय पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय अथवा उप दुग्धशाला विकास अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top