Punjab

पंजाब में लागू होंगे यूनिफाइड बिल्डिंग नियम

चंडीगढ़, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । पंजाब सरकार अब पूरे पंजाब में यूनिफाइड बिल्डिंग नियम बनाने जा रही है। इससे लोगों को घर बनाने में आसानी होगी।साथ ही सरकारी अधिकारी और कर्मचारी बेवजह लोगों को परेशान नहीं कर पाएंगे। सरकार ने इस संबंधी एक ड्राफ्ट तैयार किया है। अब इस बारे में लोगों से आने वाले 30 दिनों में सलाह ली जाएगी।

पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया ने गुरुवार को बताया कि इसके अलावा नियम तोड़ कर निर्माण करने वालों पर एक्शन भी होगा। लोगों की जान से भी खिलवाड़ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश यही है कि नियम इतने सरल हो कि लोगों को निर्माण में दिक्कत न आए। नए नियमों को हाउसिंग शहरी विकास और लोकल बॉडी विभाग दोनों पर लागू किया जाएगा। इन ड्राफ्ट के लिए अब लोगों से राय ली जाएगी, ताकि इस काम में पूरी तरह से पारदर्शिता बनी रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top