
बाराबंकी, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना घुंघटेर की संयुक्त पुलिस टीम ने खेत में मिले युवक की हत्या का खुलासा करते हुए दाे हत्याराेपिताें को गिरफ्तार किया है।
एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि थाना घुंघटेर थाना क्षेत्र में 21 जुलाई 2025 की सुबह गांव के बाहर खेत की रखवाली करने गए अरविंद का
शव मिला था। इस मामले में ग्राम व पोस्ट बजगहनी निवासी माता प्रसाद गौतम की ओर से तहरीर दी गई थी कि मृतक अरविंद लोध काे करीब 25 वर्ष पूर्व जे.जे.एम रोड लखनऊ से अपने साथ लाए थे और वह उनके घर में परिवारिक सदस्य के रूप में रहकर खेत की रखवाली करता था। मृतक के शव पाेस्टमार्टम भेजते हुए पुलिस की दाे टीमाें काे हत्या के खुलासे में लगाया गया।
एसपी ने बताया कि मैनुअल इंटेलीजेन्स व डिजिटल डेटा की मदद से गुरुवार को हत्या की घटना में संतोष कुमार पुत्र जानकी प्रसाद व बृजेश कुमार पुत्र मैकूलाल निवासीगण बजगहनी थाना घुंघटेर को जमुआ पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर आलाकत्ल तार व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद कर ली है। पुलिस ने हत्यारोपियों को जेल भेज दिया है।
पूछताछ में हत्यारोपित संतोष ने बताया कि वह राजगीर है और बृजेश उसके साथ लेबर का काम करता है। घटना से पूर्व 18 जुलाई 2025 को संताेष
माता प्रसाद के घर पानी लेने गया था, जहां पर मृतक और अपनी चाची को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। तभी उसने अरविंद को मारने की
योजना बना ली थी और मौका मिलते 20 जुलाई की रात्रि को रैंगवा पुल के पास खेत में बने छप्पर में सोते समय साथी के साथ मिलकर तार से गला कस कर हत्या कर दी थी।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी
