जलपाईगुड़ी, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज पर चिकित्सकीय लापरवाही के कारण एक मरीज की मौत के आरोप लगे है। मृतक मरीज का नाम नांटू दे सरकार (52) है। वह जलपाईगुड़ी शहर के पाबित्र नगर कॉलोनी के निवासी थे।
परिवार का आरोप है कि नांटू की मौत चिकित्सकीय लापरवाही के कारण हुई है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, नांटू को बुधवार दोपहर से पैरों में दर्द हो रहा था। जिसके बाद देर रात उनके परिवार वाले उन्हें जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी विभाग ले गए। आपातकालीन विभाग में मौजूद चिकित्सक की सलाह पर उन्हें सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया। वहां उन्हें एक इंजेक्शन दिया गया। परिवार का आरोप है कि इसके बाद नांटू की मौत हो गई।
नांटू के बेटे ने कहा कि इंजेक्शन लगाने के कुछ देर बाद मेरे पिता की मौत हुई है। घटना चिकित्सकीय लापरवाही के कारण हुई है। इसकी जांच होनी चाहिए।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
