Haryana

फ्रांसीसी महिला ने गुरुग्राम के जीवन को सुअर के घर में जीना बताया

गुरुग्राम, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । मिलेनियम सिटी गुरुग्राम की मलीनता पर एक फ्रांसीसी महिला ने कमेंट करते हुए यहां रहने को सुअर के घर में रहने के समान जीना बताया। एक भारतीय व्यक्ति से विवाह करके गुरुग्राम में रह रही फ्रांसीसी महिला मैथिल्डे आर ने कहा कि शहर एक सीवेज पार्क जैसा नजर आता है। मैथिल्डे आर ने शहर की सूअर के घर के रूप में तुलना करते हुए कहा कि यहां लोग जानवरों की तरह रहने को मजबूर हैं। अपनी एक एक्स पोस्ट में मैथिल्डे ने यह भी लिखा कि-एक आधुनिक शहर शांत शहर हो सकता था, वह एक विशाल लैंडफिल में बदल गया है। उनके कई प्रवासी दोस्त दिल्ली वापस आ रहे हैं या फिर हमेशा के लिए भारत छोड़ रहे हैं। विदेश में रहना एक राहत की तरह लगता है। बता दें कि इससे पहले एक विमान कंपनी के पूर्व सीईओ ने भी गुरुग्राम की गंदगी को लेकर वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र को टैग कीं थीं। उन्होंने यहां की व्यवस्था पर चोट की थी। अब फ्रांसीसी महिला द्वारा इसी मुद्दे पर आगे आना शर्मिंदगी भरा है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top