
जयपुर, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । लघु उद्योग भारती महिला इकाई विद्याधर नगर की ओर से स्वयंसिद्धा राखी एवं तीज मेला का आयोजन 26 जुलाई से 28 जुलाई तक उत्सव भवन सेक्टर-2 विद्याधर नगर जयपुर किया जा रहा है।
लघु उद्योग भारती महिला इकाई विद्याधर नगर की अध्यक्ष खुशी अग्रवाल ने बताया कि इस तीन दिवसीय मेले में महिलाओं के सशक्तीकरण, स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने एवं हमारी पारंपरिक संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में जयपुर एवं आसपास की महिला उद्यमियों, स्वयं सहायता समूहों एवं कारीगरों द्वारा विभिन्न उत्पादों जैसे कि राखियां, श्रृंगार सामग्री, हस्तशिल्प एवं पारंपरिक खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी एवं विक्रय किया जाएगा।
लघु उद्योग भारती महिला इकाई विद्याधर नगर की सचिव प्रियंका अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी मुख्य अतिथि होंगी, जबकि जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर और जयपुर शहर की सांसद मंजू शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी।
लघु उद्योग भारती महिला इकाई विद्याधर नगर की कोषाध्यक्ष वीणा भीवाल ने बताया कि स्वयंसिद्धा राखी एवं तीज मेला में मुख्य आकर्षण महिला उद्यमियों द्वारा स्टॉल्स, पारंपरिक लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, तीज श्रृंगार प्रतियोगिता और बच्चों एवं महिलाओं के लिए मनोरंजक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा इस मेले में एमएसएमई और बैंक प्रतिनिधि भी मार्गदर्शन के लिए उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण समारोह भी आयोजित किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran)
