Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश में किसी भी कांवड़ यात्री को असुरक्षा महसूस नहीं हुई – डॉ संजय निषाद

संजय निषाद (वीडियो से ली गई फोटो)

वाराणसी, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । मत्स्य विभाग के मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने गुरुवार को वाराणसी से लखनऊ रवानगी से पहले कहा कि सावन महीने में कांवड़ यात्रियों की बड़ी संख्या वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ बाबा को जल चढ़ाने पहुंच रही है। वाराणसी की तरह पूरे प्रदेश में कांवड़ यात्रियों का जत्था शिवालयों में पहुंच रहा है। हमारी उत्तर प्रदेश की सरकार सभी कावड़ियों को सुरक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उत्तर प्रदेश में अभी तक किसी भी कांवड़ यात्री को कोई असुरक्षा महसूस नहीं हुई है।

डॉ संजय निषाद ने कहा कि कुछ लोग आस्था पर उंगली उठाते हैं, ऐसे दो-चार सिरफिरों की वजह से आस्था कम होने वाली नहीं है। इस तरह के लोग छांगुर जैसे लोगों पर चुप्पी साध लेते है। जो धर्मांतरण कराता रहा है। उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के आगामी चुनावो पर भी उनकी पूरी नजर है। साथ में, बिहार में होने वाले चुनाव में भी निषादों के हित में उनकी पार्टी अपनी सक्रियता दिखाएगी। लखनऊ में एक बड़ी बैठक होने जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top