

कोलकाता, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
महानायक उत्तम कुमार की पुण्यतिथि के अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। गुरुवार को उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा- उत्तम कुमार आज भी हर बांगाली के दिल में एक चिरस्थायी महानायक के रूप में जीवित हैं। उनकी मृत्यु के 45 वर्ष बीत जाने के बावजूद, लोगों का उनके प्रति प्रेम और श्रद्धा तनिक भी कम नहीं हुई है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “उत्तम कुमार बांगाली समाज के स्वप्नों के महानायक हैं, और हमेशा रहेंगे। उनकी स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए हमारी सरकार ने 2012 से ‘महानायक सम्मान’ की शुरुआत की, जिसके माध्यम से अभिनय जगत के विशिष्ट कलाकारों को सम्मानित किया जाता है।”
ममता बनर्जी ने यह भी याद दिलाया कि जब वह केंद्र में रेल मंत्री थीं, तब उन्होंने कोलकाता मेट्रो के टालीगंज स्टेशन का नाम बदलकर ‘महानायक उत्तम कुमार’ किया था। इसके साथ ही ‘उत्तम मंच’ का भी नवीनीकरण कर उसे नए रूप में सुसज्जित किया गया है।
उन्होंने कहा, “मैं गर्वित हूं कि राज्य सरकार ने उत्तम कुमार के योगदान को सम्मान देने के लिए कई पहल की हैं। उनकी यादें आज भी हम सभी के मन में बसी हैं। उनकी पुण्यतिथि पर मैं एक बार फिर उन्हें नमन करती हूं।”
उल्लेखनीय है कि उत्तम कुमार न केवल बंगाली सिनेमा के इतिहास के सबसे चमकते सितारे थे, बल्कि उन्होंने भारतीय सिनेमा में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। उनके अभिनय की सहजता, करिश्मा और लोकप्रियता ने उन्हें सच्चे अर्थों में एक ‘महानायक’ बना दिया।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
