Uttar Pradesh

बीएचयू कार्यकारी परिषद के सदस्य बने पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ महेन्द्र पांडेय व अन्य नेता,कांग्रेस ने कसा तंज

पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय

वाराणसी, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) कार्यकारी परिषद में भाजपा नेता पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय, भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल व महापौर अशोक तिवारी सहित आठ लोगों को तीन साल के लिए सदस्य बनाया गया है ।

शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी पत्र के अनुसार भारत की राष्ट्रपति जो इस विश्वविद्यालय की विजिटर भी है उनके द्वारा डॉ महेंद्र नाथ पांडेय, दिलीप पटेल, अशोक तिवारी सहित आठ लोगों को तीन साल की अवधि के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद का सदस्य बनाया गया है। बीएचयू कार्यकारी परिषद में भाजपा नेताओं को सदस्य बनाने पर कांग्रेस ने तंज कसा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बयान जारी कर कहा कि बीएचयू कार्यकारी परिषद में शैक्षणिक जगत के लोगों के बजाय भाजपा नेताओं को जगह देना विश्वविद्यालय को बर्बाद करने जैसा है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमने इस विषय को पहले भी उठाया था। और कहा था कि बीएचयू में कार्यकारी परिषद का गठन हो और उसमें शिक्षाविद,कुलपति,वरिष्ठ प्रोफेसरों के साथ समाज के विशिष्ट जनों को शामिल किया जाय। लेकिन केन्द्र की भाजपा सरकार ने फिर अपने पुराने रवैये को दोहराया है।

—इन भाजपा नेताओं ने दी बधाई

बीएचयू कार्यकारी परिषद के सदस्य बने भाजपा नेताओं को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र, दयालु, विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, डा अवधेश सिंह, टी.राम, एमएलसी धर्मेंद्र राय, जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी व सह प्रभारी संतोष सोलापुरकर आदि ने बधाई दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top