Jharkhand

आजसू के नवनिर्वाचित नगर संयोजकों को सौंपा गया पदभार

प्रभार ग्रहण करते सदस्य

रामगढ़, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । आजसू पार्टी के जिला कार्यालय में बुधवार को युवा आजसू की बैठक हुई। बैठक में युवा आजसू के नवनिर्वाचित नगर संयोजकों को औपचारिक रूप से पदभार सौंपा गया। इस मौके पर समाजसेवी पीयूष चौधरी ने कहा कि युवाओं में नेतृत्व क्षमता, संगठनात्मक मजबूती और सामाजिक चेतना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बैठक की गई है। उन्‍होंने संगठनात्मक दिशा-निर्देशों के साथ युवाओं की सामाजिक भागीदारी पर जोर दिया। उन्‍होंने राज्‍य की आलोचना करते हुुए कहा कि राज्‍य में युवाओं को दिगभ्रमित कर सरकार बनाई गई है। ले‍किन अब वहीं युवा खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। बैठक का नेतृत्व युवा जिला सह प्रभारी रोहित सोनी ने किया। वही, संचालन नीतीश कुमार दांगी ने किया।

इन्हें मिला युवा नगर संयोजक पद का पदभार

युवा नगर संयोजक का पद ग्रहण करनेवालों में , वार्ड नंबर एक से अन्ना कुमार, सतीश पासवान, वार्ड नंबर 3 से रोशन पोद्दार, अमरजीत कुमार, विश्वजीत साहू, चंदन ठाकुर, वार्ड नंबर चार से नीतीश कुमार दांगी, सतीश कुशवाहा, अजय पांडे, शुभम कुमार, आनंद मुंडा, शंकर पासवान, वार्ड नंबर पांच से आशीष कुमार, भावना कुमारी, राजश्री कुमारी, कृष कुमार, वार्ड नंबर छह से ओमकार पांडे, पवन कुमार, राज पासवान, राहुल पासवान, दीपू गुप्ता, अरुण कुमार, वार्ड नंबर सात से बिट्टू यादव, साहिल यादव, सनी यादव, तोसित करमाली, सोनू मुंडा, सुनील राम, राजू करमाली, रोहित कुमार मनोज कुमार, सतीश कुमार, शिवम भुइया, वार्ड नंबर आठ से सौरभ गुप्ता, गोलू गुप्ता, अमन मिश्रा, राजा गुप्ता, निखिल गुप्ता, अनुराग गुप्ता शा‍मिल हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top