
धमतरी, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) ।संदिग्ध गतिविधियों, बंग्लादेशी तथा रोहिंग्या पर नजर रखने जिलेभर के लाज, होटल, बार व ढाबों में पुलिस ने औचक निरीक्षण किया। रजिस्टर व अन्य बिंदुओं की जांच की। साथ ही संचालकों को कई निर्देश दिए है।
धमतरी शहर समेत जिलेभर में संचालित लाज, होटल, बार व कई ढाबों में संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतें समय-समय पर मिलती है। साथ ही कई अनजान चेहरे भी दिखाई देते हैं, ऐसे में बंग्लादेशी तथा रोहिंग्या की आशंका को देखते हुए पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने की टीम ने रात में जिलेभर के होटल, लाज, बार व कई ढाबों में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। रजिस्ट्रर समेत कई कक्षों की जांच की।
पुलिस ने यह अभियान सार्वजनिक सुरक्षा, असामाजिक तत्वों की निगरानी एवं अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से चलाया गया। पूर्व में सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित सभी लाज, होटल, ढाबों में समय-समय पर सतत निगरानी रखते हुए चेकिंग करें तथा वहां ठहरने वाले व्यक्तियों की जानकारी, पहचान पत्र, आगंतुक रजिस्टर आदि का सूक्ष्म निरीक्षण करें। इसका पालन करते हुए 22 जुलाई की रात को पुलिस टीम ने निरीक्षण किया है।
इन बिंदुओं की हुई जांच
निरीक्षण के लिए पहुंचे पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने लाज व होटल में रुकने वाले व्यक्तियों का वैध पहचान पत्र व रजिस्टर में नाम दर्ज है या नहीं की जांच की । सीसीटीवी कैमरों की स्थिति-कार्यशील हैं या नहीं। संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त कोई व्यक्ति तो नहीं, इसकी जांच की गई। वहीं ढाबों में रात्रि विश्राम करने वाले वाहन चालकों व अन्य व्यक्तियों की जानकारी ली गई। होटल व ढाबा संचालकों को असामाजिक गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने के लिए जागरूक किया गया। सभी थाना प्रभारियों के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर यह अभियान चलाया गया, जिसमें थाने की टीमों ने संवेदनशील स्थानों को प्राथमिकता देते हुए गहन चेकिंग की।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
