Uttar Pradesh

बालों से पेंटिंग्स बनाने पर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

बालों से पेंटिंग्स बनाने पर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

–फोर्ब्स संस्था ने सर्टिफिकेट भेज किया सम्मानित

हमीरपुर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । बुन्देलखण्ड में प्रतिभाओं की कमी नही है, कमी है तो सिर्फ उन्हें निखारने की। उक्त बात जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत ने कही, जब एक पंचर बनाने वाले बुन्देलखण्ड की बेटी ने बालों की पेंटिंग बना राठ कस्बा सहित देश विदेश में अपना नाम रोशन कर जनपद को गौरवान्वित किया। बुधवार को तहसील परिसर में जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती सन्तराम राजपूत व राठ विधायक मनीषा अनुरागी, चेयरमैन श्रीनिवास बुधौलिया सहित एसडीएम अभिमन्यु कुमार, सीओ राजीव प्रताप सिंह ने छात्रा को अमेरिका की फोर्ब्स संस्था द्वारा भेजे सर्टिफिकेट को देकर सम्मानित किया।

ज्ञातब्य हो कि राठ कस्बे के चरखारी रोड सिकंदरपुरा मोहल्ला निवासी छात्रा आरती वर्मा ने बालो से एक ऐसी पेंटिंग बनाई जो अत्यंत खूबसूरत लोक लुभावन थी जिसके बाद यह पेंटिंग साेशल मीडिया पर ऐसी वायरल हुई कि वह देश विदेश तक पहुँची। उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चित्र सहित कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह के अलावा पर्यावरण से संबंधित पेंटिंग्स को देखकर लोग सोचने पर मजबूर हो गए। छात्रा आरती वर्मा की इस अनूठी कला के चलते उसे स्थानीय स्तर पर कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है। इस बार उसे अमेरिका की प्रतिष्ठित मैगजीन फोर्ब्स ने छात्रा को सम्मानित करते हुए उनकी पेंटिंग्स को मान्यता देकर उन्हें प्रमाण पत्र भेजा है।

प्रतिष्ठित अमेरिकन मैगजीन फोर्ब्स द्वारा आरती वर्मा को सम्मानित किए जाने पर जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती सन्तराम राजपूत, विधायक मनीषा अनुरागी, नगर पालिका चेयरमैन श्रीनिवास बुधौलिया, मुस्करा ब्लॉक प्रमुख वीर नारायण राजपूत एसडीएम, सीओ ने एक कार्यक्रम आयोजित कर आरती वर्मा को सम्मानित किया।

इस दौरान छात्रा ने बताया कि वह एक मिडल क्लास फैमिली से आती है। उसके पिता साइकिल के पंचर की दुकान किए हैं। आरती वर्मा ने बताया कि वह लॉकडाउन में घर पर ही बैठी थी। तभी उसे बालों से पेंटिंग बनाने का दिमाग चला। उसने घर में बालों से कुछ चित्र बनाए। बताया कि मां शारदा बालिका में आयोजित एग्जीबिशन में उसने सर के बालों से पेंटिंग बनाई थी। छात्रा ने बताया कि दस किलो सिर के बालों से २९ दिनों में अपनी पेंटिंग्स को तैयार किया था। बताया कि वर्तमान में वह लखनऊ के एक संस्थान में फाइन आर्ट में अपना एडमिशन करवा चुकी हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top