Maharashtra

पुणे में टैंकर और मोटरसाईकिल की टक्कर में दो लोगों की मौत

मुंबई, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुणे जिले में सासवड़-नारायणपुर रोड पर भिवाड़ी में चौधरी वस्ती के पास बुधवार को एक डीजल टैंकर और मोटरसाईकिल की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुणे पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार आज दोपहर को कपूरहोल से सासवड़ की ओर डीजल लेकर जा रहा एक टैंकर अचानक अनियंत्रित हो गया और टैंकर ने एक मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी। इस घटना में मोटरसाईकिल सवार नंदू होले (22) और अपूर्वा कुंभारकर (23) की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुणे पुलिस ने स्थानीय नागरिक सुमित होले की शिकायत के बाद टैंकर चालक हरिबा टोन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहन छानबीन जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top