
कोलकाता, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सोने की तस्करी की एक बड़ी कोशिश को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने संयुक्त अभियान में विफल कर दिया है। खुफिया सूचना पर की गई इस कार्रवाई के दौरान बीएसएफ और आरपीएफ ने नदिया जिले के रानाघाट रेलवे स्टेशन से एक महिला तस्कर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से 583 ग्राम वजन के पांच सोने के बिस्कुट बरामद हुए हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत 57 लाख 68 हचार 785 रुपये आंकी गई है।
बीएसएफ ने बुधवार देर शाम जारी अपने बयान में बताया है कि मंगलवार को खुफिया सूचना मिली थी कि एक महिला ट्रेन के जरिये सोने की तस्करी करने वाली है। इसके बाद बीएसएफ की एक टीम ने महिला की निगरानी शुरू की और इसकी जानकारी तुरंत आरपीएफ रानाघाट को दी गई। दोपहर करीब 12:55 बजे आरपीएफ की टीम ने रानाघाट रेलवे स्टेशन पर उक्त महिला को रोका और पूछताछ के लिए अपने कार्यालय लाया। तलाशी के दौरान महिला के पास से पांच सोने के बिस्कुट बरामद किए गए।
संयुक्त पूछताछ के दौरान महिला तस्कर ने स्वीकार किया कि उसे सुबह लगभग 10:30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था, जिसने उसे सोने की खेप पहुंचाने के बदले हजार रुपये देने का वादा किया था। महिला ने हरीशनगर हाल्ट स्टेशन से ट्रेन पकड़ी थी और वहीं से उसे यह खेप सौंपी गई थी। उसे यह सोना सिमुराली रेलवे स्टेशन पर एक अन्य व्यक्ति को सौंपना था।
बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी ने इस कार्रवाई पर संतोष जताते हुए कहा कि बीएसएफ जवान न केवल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर, बल्कि अपने अधिकार क्षेत्र के भीतर भी पूरी निष्ठा से तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए तत्पर हैं। उन्होंने सीमावर्ती इलाकों के लोगों से अपील की कि अगर उन्हें किसी भी प्रकार की तस्करी की सूचना मिले तो वे बीएसएफ के ‘सीमा साथी’ हेल्पलाइन नंबर 14419 या व्हाट्सएप नंबर 9903472227 पर तुरंत जानकारी दें। जानकारी देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और विश्वसनीय सूचना देने पर उचित इनाम भी दिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
