
देवरिया, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले, वीर क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेडिकल काॅलेज गेट स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।
इस अवसर पर उपस्थित किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन मिश्र ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद ने अंग्रेजी हुकूमत की जड़ें हिला दिया था चंद्रशेखर आजाद ने देश के लिए अपने जीवन को बलिदान कर दिया। 23 जुलाई 1906 को जन्मे आजाद के क्रांतिकारी विचारों ने उन्हें अमर बना दिया। उनके योगदान को युगों युगों तक याद रखा जाएगा। माँ भारती की सेवा में समर्पित आजाद के जीवन का क्षण-क्षण, करोड़ों भारतीयों के लिए प्रेरणास्रोत है।
भाजपा नेता शैलेन्द्र सिंह आजाद ने कहा कि अग्रणी स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद वीरता और साहस के पर्याय थे। चन्द्रशेखर आजाद ने अपनी अद्वितीय देशभक्ति से समस्त राष्ट्र को स्वतंत्रता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने अपने जीवन के सर्वोत्तम क्षणों को देश की आज़ादी के लिए समर्पित कर दिया। उनका जीवन भारतीय स्वाधीनता संग्राम की एक अनमोल धरोहर है।
(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक
