CRIME

83 वर्षीय बुजुर्ग ने चार पर जालसाजी का केस दर्ज कराया, जांच जारी

Crime

शिमला, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिमला शहर के एक 83 वर्षीय बुजुर्ग ने आपराधिक षड्यंत्र, जालसाजी और विश्वासघात के आरोप में एक महिला सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.) की विभिन्न धाराओं 316(2), 316(5), 318(4), 336(2), 336(3), 340(2) और 61(1) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह मामला शिमला के ए.जी. चौक, शिमला-3 निवासी बावा जंग बहादुर (83) पुत्र बावा रतन सिंह की शिकायत पर दर्ज हुआ है। बुजुर्ग ने अपनी शिकायत में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पंकज चौहान, कृष्ण कुमार, जय गोपाल और मुस्कान ने मिलकर उनके साथ आपराधिक षड्यंत्र रचा, धोखाधड़ी की और विश्वासघात किया। उन्होंने पुलिस से अपील की है कि इन सभी आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उनकी संपत्तियों व अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित की जाए।

बुजुर्ग ने अपनी शिकायत में बताया कि किस तरह चारों ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से जालसाजी की और उन्हें आर्थिक व मानसिक नुकसान पहुंचाया। उन्होंने कहा कि आरोपितों के गलत इरादों के चलते उनकी संपत्तियों पर भी खतरा मंडरा रहा है।

शिकायत पर संज्ञान लेते हुए शिमला पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब इस केस से जुड़े सभी पहलुओं की गहराई से पड़ताल कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके और जरूरत पड़ने पर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top