दस रुपये मांगने से नाराज दरोगा व सिपाही ने दुकानदार को पीटा थाहमीरपुर 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । राठ कोतवाली के औंता गांव में गोलगप्पे के दस रुपए न देना व दुकानदार के साथ मारपीट करना दरोगा व सिपाही को महंगा पड़ गया। बुधवार को, पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा ने दरोगा व सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया।
औंता गांव निवासी शिवा पुत्र ब्रजकिशोर ने मंगलवार को सीओ कार्यालय में दरोगा शिवम दत्त और सिपाही जीतेन्द्र कुमार के विरुद्ध तहरीर दी थी।
दुकानदार ने बताया कि वह अपने गांव में गोलगप्पे की रेहड़ी लगाता है। राठ कोतवाली में तैनात दरोगा शिवम दत्त और सिपाही जीतेन्द्र कुमार उसकी रेहड़ी पर आए और दोनों लोगों ने पांच-पांच रुपए के गोलगप्पे खाए थे। जब अपने गोलगप्पे के दस रुपए मांगे तो आक्रोशित दरोगा और सिपाही गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। मारपीट से उसके चेहरे में सूजन है और उसका कान भी दर्द कर रहा है।
बुधवार को मामला संज्ञान में आने पर एसपी ने दरोगा व सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है। सीओ राजीव प्रताप सिंह ने बुधवार को बताया कि जांच के बाद दरोगा व सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
