Uttrakhand

सीज के बाद भी चलता मिला स्टोन क्रेशर, केस दर्ज

कार्रवाई करती खनन विभाग की टीम

हरिद्वार, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर सरकार को राजस्व की हानि पहुंचाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। बुधवार

को जिला खान अधिकारी काजिम रजा ने बताया कि जिलाधिकारी को विभिन्न माध्यम से अवैध खनन की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए उन्हें छापेमारी के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम एक टीम ने हरिद्वार तहसील के ग्राम सहदेवपुर हरदेवपुर उर्फ रानीमाजरा में मै० शिव शक्ति स्टोन केशर का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के समय पाया गया कि यह क्रेशर 10 जुलाई 2025 को सीज करने के बाद भी क्रेशर स्वामी चोरी से अवैध रूप से चल रहा था। इस मामले मेें क्रेशर के मैन गेट को फिर सील कर चौकी फेरूपुर में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। उन्होंने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध खनन एवं भंडारण के विरुद्ध चल रही कार्यवाही जारी रहेगी और सरकार को राजस्व हानि पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top