RAJASTHAN

माउंट आबू के होटल में घुसा भालू, रिसेप्शन पर पांच मिनट रहा फिर लाैट गया

भालू अचानक ढुंढई रोड स्थित एक होटल के रिसेप्शन में घुस आया।

सिराेही, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में जंगली जानवरों का आबादी क्षेत्र में आना अब आम बात होती जा रही है। एक भालू अचानक ढुंढई रोड स्थित एक होटल के रिसेप्शन में घुस आया। वह करीब पांच मिनट तक रिसेप्शन हॉल में घूमता रहा, लेकिन जब वहां उसे खाने-पीने की कोई चीज नहीं मिली, तो वह शांतिपूर्वक वापस जंगल की ओर लौट गया। गनीमत रही कि इस दौरान होटल में कोई मौजूद नहीं था और कोई जनहानि नहीं हुई।

होटल के रिसेप्शन एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि भालू दरवाजा धकेलकर अंदर घुसता है, फिर आसपास रखे सामान को सूंघता है, और खाने की तलाश करता है। यहां तक कि वह एक सोफे पर चढ़ जाता है और वहां रखे कुछ सामान गिरा भी देता है। हालांकि, भालू ने किसी प्रकार की तोड़फोड़ या आक्रामकता नहीं दिखाई, लेकिन इस घटना ने स्थानीय होटल व्यवसायियों और पर्यटकों को चिंतित कर दिया है। होटल स्टाफ ने बताया कि रात को रिसेप्शन खाली था, जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई। इस तरह की घटनाएं माउंट आबू में पहले भी हो चुकी हैं। वन विभाग को सूचना देने के बाद स्थानीय लोगों और होटल संचालकों ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि रात के समय गश्त बढ़ाई जाए और वन्यजीवों की आवाजाही रोकने के उपाय किए जाएं। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार भालू अकसर खाने की तलाश में जंगल से बाहर निकल आते हैं, खासकर जब होटल या घरों से खाने की खुशबू आती है। ऐसे में लोगों से अपील की जाती है कि खुले में खाने की वस्तुएं न रखें और रात में सतर्क रहें।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top