HimachalPradesh

ब्यास नदी किनारे मिला महिला का अधजला शव, नही हो पाई शिनाख्त

ब्यास नदी के किनारे पर पड़ा अज्ञात महिला का अधजला शव।

धर्मशाला, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला के पुलिस थाना लंबागांव के तहत पन्देहड़ में ब्यास नदी के किनारे एक अज्ञात महिला का अधजला शव बरामद हुआ है। ब्यास नदी के साथ पन्देहड़ में कुंजेश्वर महादेव मंदिर के पास बरामद शव में सिर और कमर के नीचे का हिस्सा गायब है। जिस पर पुलिस थाना लंबागांव में मामला दर्ज कर शव की पहचान के लिए उसको टांडा मेडिकल कॉलेज के शव गृह में रखा गया है।

पुलिस को इस शव की सूचना स्थानीय पंचायत के उप प्रधान हरि दास व अन्य स्थानीय लोगों ने दी थी। पुलिस ने मौके पर पंहुचकर पाया कि शव जिसका सिर व कमर के नीचे का हिस्सा नही था ब्यास नदी के किनारे पानी से करीब 9 फुट दूरी पर पड़ा हुआ था। पुलिस ने मौका पर शव की जांच की तो पाया कि हब शव किसी महिला का है। इस दौरान शव की शिनाख्त स्थानीय लोगों से भी करवाई गई लेकिन कोई भी जानकारी नही दे पाया।

उधर पुलिस का मानना है कि शायद बीते दिनों आई आपदा के चलते उक्त महिला का शव ब्यास नदी में तैरता हुआ यहां आकर नदी के किनारे लग गया था जिसे स्थानीय लोगों द्वारा मन्दिर में माथा टेकने के लिये आने पर देखा तथा पुलिस को सूचित किया।

एसपी कांगड़ा का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे अशोक रत्न ने बताया कि शव को शिनाख्त और पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज के शवगृह में रखा गया है जिसका वीरवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि उक्त शव की शिनाख्त किसी द्वारा की जानी हो तो वे पुलिस थाना लंबागांव के मोबाईल नम्बर 01894228236 पर सम्पर्क करके टांडा पंहुचकर पहचान कर सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top