गोपालगंज, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) ।आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने बुधवार को भोरे एवं हथुआ विधानसभा क्षेत्रों में स्थापित किए जा रहे डिस्पैच सेंटरों का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित निर्वाची पदाधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन संबंधी सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध, पारदर्शी और त्रुटिरहित होनी चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से ईवीएम कमिशनिंग, पार्टी मिलान, वाहन कोषांग और सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित करने को कहा।
उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि डिस्पैच सेंटरों पर कर्मियों की सुविधा, लॉजिस्टिक सपोर्ट, जल-शौचालय व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा घेरा, और सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य मूलभूत व्यवस्थाएं पूरी तरह सुसज्जित हो। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य एक संवेदनशील दायित्व है और इसमें किसी भी प्रकार की चूक या लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं है।
निरीक्षण के अगले चरण में जिलाधिकारी ने डायट थावे स्थित स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का भी भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान उन्होंने भवन की सुरक्षा व्यवस्था, प्रवेश-निकास मार्ग, सीसीटीवी कवरेज, अग्निशमन उपकरण और तैनात सुरक्षा बल की प्रभावशीलता की विस्तार से समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्ट्रांग रूम में प्रवेश केवल निर्धारित प्राधिकृत कर्मियों को ही मिले और उसका पूरा रिकॉर्ड रखा जाए। मतगणना स्थल पर निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार व्यवस्थाएं की जाए, जिसमें प्रेक्षक कक्ष, मीडिया सेंटर, एजेंट कक्ष और रिटर्निंग ऑफिसर रूम शामिल हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / Akhilanand Mishra
