Jammu & Kashmir

एक पेड़ मां के नाम-वन सुरक्षा बल के सहयोग से जम्मू संस्कृति स्कूल में पौधारोपण अभियान आयोजित

Ek Ped Maa Ke Naam-Tree plantation drive organized in Jammu Sanskriti School in collaboration with Forest Security Force

कठुआ 23 जुलाई (Udaipur Kiran) ।एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जम्मू संस्कृति स्कूल कठुआ ने वन सुरक्षा बल कठुआ के सहयोग से छात्रों में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए एक उद्देश्यपूर्ण पौधारोपण अभियान का आयोजन किया।

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में वन सुरक्षा बल के उप निदेशक डॉ. अरुण गुप्ता उपस्थित रहे, जिनका स्कूल प्रबंधन द्वारा स्वागत किया गया। उनकी गरिमामयी उपस्थिति और प्रेरक शब्दों ने छात्रों को प्रकृति के साथ गहरा जुड़ाव विकसित करने और उसके संरक्षण में सक्रिय जिम्मेदारी लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इसी बीच उनके मार्गदर्शन में उत्साही छात्रों ने स्कूल परिसर में पौधे लगाए, जो आशा, विकास और एक हरे-भरे कल का प्रतीक थे। यह पहल केवल पेड़ लगाने के बारे में नहीं थी, बल्कि युवा मन में जागरूकता, जिम्मेदारी और स्थायी मूल्यों का विकास करने के बारे में थी। स्कूल प्रधानाचार्या मिली आर सुम्ब्रिया ने डॉ. अरुण गुप्ता के बहुमूल्य सहयोग और छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक संरक्षक बनने के लिए सशक्त बनाने के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने प्राकृतिक दुनिया का सम्मान और संरक्षण करने वाली पीढ़ी के निर्माण में ऐसी पहलों के महत्व पर जोर दिया। यह अभियान स्कूल समुदाय की ओर से प्रत्येक पौधे को पोषित करने तथा पारिस्थितिक सद्भाव के संदेश को आगे बढ़ाने की नई प्रतिबद्धता के साथ संपन्न हुआ।

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top