
-मुख्यमंत्री 34 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और 8 जन औषधि केंद्रों का करेंगी उद्घाटन
नई दिल्ली, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता गुरुवार को दिल्ली सचिवालय में अस्पताल सूचना प्रबंधन प्रणाली (एचआईएमएस) का आधिकारिक रूप से शुभारंभ करेंगी। यह सिस्टम राजधानी दिल्ली में कागज रहित, तकनीक-सक्षम स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की दिशा में एक निर्णायक कदम है। मुख्यमंत्री इसके अलावा गुरुवार को ही ऑनलाइन 34 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, 8 जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन भी करेंगी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह करेंगे। यह जानकारी बुधवार को विज्ञप्ति जारी करते हुए दी।
विज्ञप्ति के मुताबिक, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से विकसित नेक्स्टजेन हॉस्पिटल इन्फॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम (एचआईएमएस) की शुरुआत इस आयोजन का एक प्रमुख आकर्षण होगी। यह पहल राजधानी की सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली में एक परिवर्तनकारी कदम है, जो एक पूर्णतः डिजिटाइज्ड, एकीकृत और पेपरलेस स्वास्थ्य प्रणाली की ओर बढ़ने का संकेत देती है।
इस प्रणाली में 20 डिजिटल मॉड्यूल शामिल होंगे, जैसे कि ओपीडी/आईपीडी पंजीकरण, प्रयोगशाला और रेडियोलॉजी एकीकरण, इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड्स, इन्वेंट्री और ऑपरेशन थिएटर प्रबंधन तथा केंद्रीकृत अस्पताल डैशबोर्ड। ओपीडी और आईपीडी। इस सिस्टम के लिए प्रशिक्षण दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों में पहले ही पूरा हो चुका है, जबकि अन्य चरणबद्ध तरीके से लागू किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त अब तक 93 लाख से अधिक आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (एबीएचए) आईडी पहले ही बनाई जा चुकी हैं, जो दिल्ली के नागरिकों के लिए एकीकृत इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ रिकॉर्ड्स की आधारशिला रखेंगी।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
