Uttar Pradesh

बीएचयू ईएनटी विभाग में थायराइड सर्जरी वर्कशॉप,करीब 20 मरीजों का होगा ऑपरेशन

फोटो प्रतीक

—30 विशेषज्ञ भाग लेंगे,दो दिन तक जूनियर डॉक्टर्स को देंगे प्रशिक्षण

वाराणसी,23 जुलाई (Udaipur Kiran) । काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के नाक, कान, गला विभाग में थायरॉइड पर दो दिवसीय वर्कशॉप की शुरूआत गुरूवार से होगी। वर्कशॉप में देश—विदेश के विशेषज्ञ भाग लेंगे। वर्कशॉप में बीएचयू आईएमएस के निदेशक प्रो.एस.एन. शंखवार,प्रो. राजेश कुमार (आर्गनाइजिंग चेयरमैन), प्रो. विश्वंभर सिंह ( आयोजन सचिव ),डॉ. एस.के. अग्रवाल (आयोजन को—चेयरमैन),डॉ. रामराज यादव भी भाग लेंगे।

विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक प्रो. (डॉ.) राजेश कुमार ने बताया कि कार्यशाला में देश के विभिन्न हिस्सों से कान, नाक, गला रोग विशेषज्ञों में से लगभग 30 विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। इस वर्कशॉप में करीब 20 थायरॉइड मरीजों का ऑपरेशन किया जाएगा । इसमें बाहर से आए हुए चिकित्सक भी प्रतिभागी रहेंगे। उन्होंने बताया कि थायरॉइड ऑपरेशन सामान्यतः अन्य स्थानों पर बेहोश करके किया जाता है, बी.एच.यू. के कान, नाक, गला विभाग में यह ऑपरेशन सुन्न करके किया जाता है, यदि साइज छोटा है जिससे मरीज ऑपरेशन कराके अगले दिन घर जा सकता है।

उन्होंने बताया कि विभाग में वर्षों से हर महीने लगभग 20–25 थायरॉइड मरीजों का ऑपरेशन किया जाता है। इस वर्कशॉप के ज़रिए देश के विभिन्न भागों से आए डॉक्टरों को यह बताया जाएगा ताकि वे अपने-अपने स्थान पर जाकर इस तकनीक से ऑपरेशन कर सकें और वहाँ के मरीजों को भी इसका लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि विभाग मरीजों को बेहतर से बेहतर सेवाएं दे रहा है, और यहाँ पर जूनियर डॉक्टर्स का प्रशिक्षण भी होता है। इसके साथ ही विभिन्न तरह के शैक्षणिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। बी.एच.यू. का कान, नाक, गला विभाग प्रदेश में थायरॉइड जैसी बीमारी के लिए एक उत्कृष्ट विभाग है। जिन मरीजों को थायरॉइड से संबंधित कोई बीमारी है, वे विभाग की ओ.पी.डी. में आकर संपर्क कर सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top