West Bengal

एक्सप्रेस ट्रेन से 268 कछुए बरामद, 89 मृत

बरामद कछुए

मालदा , 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । ट्रेनों के ज़रिए वन्यजीवों की तस्करी का एक और प्रयास मालदा जीआरपी ने नाकाम कर दिया है। फरक्का एक्सप्रेस में छापेमारी में 268 कछुए बरामद किए गए है। हालांकि, इस मामले में किसी की गिरफ्तार नहीं हो पाई है।

सूत्रों के अनुसार, जीआरपी को बुधवार को गुप्त सूचना मिली कि फरक्का एक्सप्रेस में दिल्ली से कछुओं की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर जीआरपी ने ट्रेन के मालदा टाउन स्टेशन पर पहुंचते ही तलाशी शुरू कर दी। छापेमारी के दौरान ट्रेन के एक जनरल डिब्बे से पांच बैग बरामद किए गए। जब उन बैगों को खोला गया तो उनमें 268 कछुए मिले।

प्रारंभिक जांच में पता चला कि कछुए उत्तर प्रदेश से लाए जा रहे थे और उन्हें बालुरघाट तस्करी के लिए ले जाया जाना था। फरक्का एक्सप्रेस से कछुए बरामद होने के तुरंत बाद जीआरपी ने वन विभाग को सूचित किया। मालदा डिवीजन के वन अधिकारी प्रदीप गोस्वामी अपनी टीम के साथ स्टेशन पहुंच गए। जिसके बाद बरामद कछुओं को उन्हें सौंप दिया गया। इनमें से 89 कछुए मृत पाए गए है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top