Haryana

हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन ने गठित की नई राज्य कार्यकारिणी

चंडीगढ़, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला) ने नई राज्य कार्यकारिणी का गठन किया है। यह कार्यकारिणी आगामी तीन वर्ष (2025-2028) तक कार्य करेगी। हसला के राज्य प्रधान सतपाल सिंधु ने बुधवार को चंडीगढ़ में इसकी जानकारी दी।

सतपाल सिंधु ने बताया कि नई कार्यकारिणी में झज्जर से डॉ.कप्तान संरक्षक और पलवल से अशोक बाल्याण वरिष्ठ उपप्रधान बनाया गया है।

कुरुक्षेत्र से डॉ. तरसेम कौशिक को राज्य महासचिव नियुक्त किया गया है। वहीं कैथल से ईश्वर ढांडा को संजोयक, फतेहाबाद से प्रदीप लोरा को सलाहकार, कैथल से सोहन पाल को उप महासचिव सोनीपत से पवन मोर को लगातार चौथी बार वित्त सचिव, सोनीपत से ही अजीत चंदेलिया को प्रेस सचिव, गुरुग्राम से डॉ. कृष्ण कुमार को उप वित्त सचिव, हिसार से विक्रम को प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। हसला की कार्यकारिणी में महिलाओं की भागीदारी को भी प्राथमिकता दी गई है।

इस बार विशेष तौर पर महिला प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। जिसमें फरीदाबाद से ज्योति शर्मा को उप महासचिव, पानीपत से डॉ. सुशेन चौधरी, रोहतक से नीलम कुंडू, फतेहाबाद से सोनम रिढाल, सिरसा से विम्मी, यमुनानगर से जगजीत संधू और सोनीपत से राजेश रानी को महिला उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top