
फिरोजाबाद, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना रसूलपुर पुलिस टीम ने बुधवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत हिस्ट्रशीटर अभियुक्त सुशील कुमार उर्फ सट्टा की कुल मूल्य 31 लाख 65 हजार नौ सौ बावन रूपये की अचल सम्पत्ति को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की है।
सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया ने बताया कि जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में आदतन अपराधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में गैंगस्टर एक्ट के तहत आदतन एवं संगठित होकर गम्भीर अपराधों को अंजाम देने वाले गैंगस्टर अभियुक्तों को विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद के पर्यवेक्षण में थाना रसूलपुर पुलिस टीम ने मय राजस्व टीम के बुधवार को थाना रामगढ पर गिरोहबंद एंव असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 से सम्बन्धित अभियुक्त सुशील कुमार उर्फ सट्टा पुत्र भीमसेन निवासी सन्तोष नगर गली न0 09 थाना उत्तर की अन्तर्गत धारा 14(1) गिरोहबंद एंव असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 में अचल सम्पत्ति (एक आवासीय प्लॉट मौहल्ला सन्तोष नगर थाना उत्तर फिरोजाबाद भूमि का क्षेत्रफल 111.6 वर्गमीटर व कृषि भूमि मौजा जलोपुरा 0.01395 है0 अर्थात 139.5 वर्गमीटर जिसकी कुल अनुमानित कीमत 31,65,952.50 रूपये ) को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की है।
सीओ ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त सुशील कुमार उर्फ सट्टा द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लगातार गम्भीर अपराध कारित कर अवैध चल, अचल सम्पत्ती अर्जित की गयी है। हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त सुशील कुमार उर्फ सट्टा पर गम्भीर अपराधों से सम्बन्धित डेढ़ दर्जन से अधिक अभियोग दर्ज हैं।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
