
देहरादून, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक व हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी को उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है। राज्यपाल लेफ्टिनेंट गुरमीत सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी मूल रूप से ग्राम पचार जनपद बागेश्वर के रहने वाले हैं। प्रो. लोहनी वरिष्ठ आचार्य, अध्यक्ष हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग, पूर्व अधिष्ठाता कला संकाय, पूर्व निदेशक समन्वयक, मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा, ऑनलाइन शिक्षा पूर्व संयोजक साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ पूर्व प्रो. इंचार्ज, शांति देवी राजकीय महाविद्यालय (संघटक महाविद्यालय) जेवर कार्यपरिषद, विद्वत परिषद, सदस्य, पाठ्यक्रम समितियों संयोजक व विश्वविद्यालय की कई महत्वपूर्ण समितियों के प्रमुख रहे चुके हैं।
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
