
ढाका, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख और मुख्य सलाहकार प्रो. मोहम्मद यूनुस ने आज दोपहर बाद राज्य अतिथि गृह जमुना में 13 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस दौरान राष्ट्रीय चुनाव पर चर्चा होने के कयास लगाए जा रहे हैं। इससे पहले बीते कल उन्होंने चार दलों के नेताओं से मुलाकात की थी।
मुख्य सलाहकार के उप प्रेस सचिव अबुल कलाम आजाद मजूमदार के अनुसार यह बैठक राज्य अतिथि गृह जमुना में हुई। उन्होंने कहा कि राष्ट्र संगस्कर आंदोलन के सैयद हसीबुद्दीन हुसैन, गणोसंहाटी आंदोलन के जोनायद साकी, एबी पार्टी के मोजिबुर रहमान मोंजू, नागोरिक ओइको के शाहिदुल्लाह कैसर, गोनो ओधिकार परिषद के नुरुल हक नूर, एलडीपी के रेडवान अहमद, खिलाफत मजलिस के डॉ. अहमद अब्दुल कादर, बिप्लोबी वर्कर्स पार्टी के सैफुल हक, जातीय समाजतांत्रिक दल के तानिया रोब (जेएसडी), 12 पार्टियों के गठबंधन के शहादत हुसैन सेलिम, बांग्लादेशी समाजतांत्रिक दल (बसाद) के बजलुर राशिद फिरोज, सीपीबी के रुहिन हुसैन प्रिंस और गोनो फोरम के डॉ. मिजानुर रहमान बैठक में शामिल हुए।
उप प्रेस सचिव मजूमदार ने बताया कि मंगलवार रात मुख्य सलाहकार ने बीएनपी महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर और स्थायी समिति के सदस्य अमीर खासरू महमूद चौधरी, जमात-ए-इस्लामी के नायब-ए-अमीर सैयद अब्दुल्ला मोहम्मद ताहिर और सहायक महासचिव एएचएम हमीदुर रहमान आजाद, नेशनल सिटीजन पार्टी (एनसीपी) के संयोजक नाहिद इस्लाम और सदस्य सचिव अख्तर हुसैन और इस्लामी आंदोलन बांग्लादेश के प्रेसीडियम सदस्य प्रोफेसर अशरफ अली एकॉन और संयुक्त महासचिव गाजी अताउर रहमान के साथ बैठक की। उन्होंने यह जानकारी नहीं दी कि बैठक में चर्चा किस मुद्दे पर हुई।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
