
अररिया 23 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
एसएसबी 52वीं वाहिनी अररिया की बाह्य सीमा चौकी के कार्मिकों द्वारा +2 राजकीयकृत उच्च विद्यालय कुआड़ी के छात्र-छात्राओं के बीच ‘समाज में पुलिस की भूमिका’ विषय पर बुधवार को वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें स्कूल के विभिन्न वर्गों के बच्चों ने भाग लिया और विषय वस्तु समाज में पुलिस की भूमिका विषय पर अपनी राय रखी।
स्कूली बच्चों ने बताया कि पुलिस और सुरक्षाकर्मियों के कारण ने केवल देश की सरहद सुरक्षित रहती है,बल्कि आमलोग भी सुरक्षित अपने घरों में रहने के साथ दैनिक दिनचर्या में भाग ले पाते हैं।मौके पर एसएसबी के अधिकारियों और जवानों ने बच्चों से नशा से दूर रहने और मोबाइल व्यसन से दूर रहकर पठन पाठन करने की अपील की।सफल प्रतिभागियों को एसएसबी के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
