
– दर्शन के लिए आए परिवार का कपड़ा व नकदी चोरी, पहले भी पकड़े गए चोरों को पुलिस ने छोड़ा
मीरजापुर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । विंध्याचल स्थित पवित्र तीर्थ स्थल दीवानघाट पर चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे श्रद्धालुओं में भारी रोष और असुरक्षा का माहौल है। बुधवार को मऊ जिले से आए एक दर्शनार्थी परिवार का कपड़ा और करीब 4500 रुपये नकद अज्ञात चोर ले उड़े। पीड़ित परिवार ने घंटों घाट पर खोजबीन की, परंतु सामान का कोई सुराग नहीं लग पाया।
इससे पहले 21 जुलाई को भी ऐसी ही घटना सामने आई थी, जब एक दर्शनार्थी परिवार की महिलाओं ने दो संदिग्ध चोरों को रंगे हाथ पकड़कर विन्ध्याचल थाना पुलिस को सौंपा था, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस ने औपचारिक पूछताछ के बाद दोनों को चुपचाप छोड़ दिया, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
गौरतलब है कि दीवानघाट विन्ध्याचल थाना से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित है, इसके बावजूद यहां लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि दर्शन के दौरान उनके मोबाइल, पर्स, नकदी और कपड़े तक सुरक्षित नहीं हैं।
श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन व पुलिस के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि दीवानघाट क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया जाए, चोरों पर कड़ी कार्रवाई हो और क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए। श्रद्धालुओं का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो विन्ध्यधाम की धार्मिक गरिमा और पर्यटन पर असर पड़ सकता है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
