
लखनऊ, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश जल निगम के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों ने बुधवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित जल निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। यह विरोध-प्रदर्शन एकीकृत संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में बकाया वेतन और पेंशन भुगतान की मांग को लेकर किया गया।
मोर्चा के महासचिव एके सिंह ने बताया कि फरवरी माह से जून माह तक का वेतन और पेंशन का भुगतान नहीं मिला है। जल निगम (नगरीय) में कार्यरत 2182 कर्मचारी और 7121 पेंशनभोगी पिछले पांच माह से गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। कई कर्मचारियों के घरों में रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करना भी मुश्किल हो गया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार से बार-बार आग्रह करने के बावजूद अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। न वेतन जारी किया गया है और न ही पेंशन के भुगतान की कोई व्यवस्था की गई है। उन्होंने मृतक आश्रितों को अब तक नियुक्ति न मिलने पर भी गहरा रोष जताया।
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। मोर्चा की ओर से सरकार को अंतिम चेतावनी दी गई है कि कर्मचारियों और पेंशनरों की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए, अन्यथा आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश में आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / दीपक
