
—व्यवस्था शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में होगा प्रभावी
वाराणसी,23 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने कैबिनेट की बैठक में स्टांप एवं पंजीयन विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जिसके तहत महिलाओं को बड़ी सौगात दी गई है। अब प्रदेश भर में कहीं भी महिलाओं के नाम जमीन खरीदने पर स्टांप ड्यूटी में एक फ़ीसदी की छूट दी गई है। यह व्यवस्था शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में प्रभावी होगा।
प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने बताया कि सरकार ने स्टांप ड्यूटी में महिलाओं को एक फ़ीसदी छूट देने का निर्णय लिया है। इससे निश्चित रूप से महिलाओं को संबल एवं सम्मान मिलेगा। उन्होंने कहा कि यदि महिलाओं के नाम पर एक करोड़ की प्रॉपर्टी क्रय की जाती है, तो उस पर 100000 रूपये की स्टांप ड्यूटी में छूट मिलेगा। इस व्यवस्था से महिलाओं के नाम से रजिस्ट्री में बढ़ोतरी होगी।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
