Uttar Pradesh

सड़क हादसे में फूलपुर के पूर्व सांसद के ड्राइवर की मौत, भाई घायल

प्रयागराज के औद्योगिक थाने की फोटो

प्रयागराज, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । औद्योगिक थाना क्षेत्र में आईटीआई टेलीफोन कम्पनी के समीप मंगलवार की रात हुए सड़क हादसे में फूलपुर के पूर्व सांसद धर्मराज पटेल के ड्राइवर की मौत हो गई। हादसे में सांसद का भाई घायल हो गया। उनके भाई का उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है। हादसे के संबंध में औद्योगिक थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बुधवार काे बताया कि सोरांव थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव निवासी लालजी यादव 55 वर्ष पुत्र स्वर्गीय भोला यादव फूलपुर के पूर्व सांसद धर्मराज पटेल के यहां ड्राइवर काम करता था। वह अपने परिवार के साथ तिलक नगर अल्लापुर में रहता था। मंगलवार को वह सांसद के भाई धर्मेंद्र पटेल के साथ कार से करछना गया था। वापस लौटते समय औद्योगिक थाना क्षेत्र में आईटीआई टेलीफोन के समीप कार अचानक नगर निगम की गाड़ी में पीछे से भिड़ गई। हादसे में पूर्व सांसद का भाई धमेन्द्र पटेल व चालक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों लोगों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से दोनों को कैन्ट थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान बुधवार को ड्राइवर लालजी यादव की मौत हो गई। सूचना पर कैन्ट थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top