Jammu & Kashmir

राजौरी में अचानक आई बाढ़ में फँसे नौ साल के एक लड़के को बचाया गया

राजौरी, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के राजौरी में अचानक आई बाढ़ के बाद नदी में फँसे नौ साल के एक लड़के को बुधवार को सेना, एसडीआरएफ और पुलिस के संयुक्त अभियान में बचा लिया गया है।

सूचना मिलने के बाद सेना, एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय गोताखोरों ने राजौरी में बाढ़ग्रस्त नदी के बढ़ते पानी में फँसे लड़के को बचाने के लिए एक समन्वित बचाव अभियान चलाया। अधिकारियों ने बताया कि सेना ने लड़के को बचाने के लिए एक हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया और इस संयुक्त अभियान में तीन घंटे लगे।

उन्होंने बताया कि बच्चा अपने मवेशियों को चरा रहा था कि तभी अचानक भारी बाढ़ आ गई और वह नदी के बीच में फँस गया। अधिकारी ने आगे बताया कि समय पर की गई कार्रवाई और निर्बाध समन्वय से लड़के को बाढ़ से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top