
पश्चिम चम्पारण(बगहा),23जुलाई (Udaipur Kiran) । बगहा पुलिस जिला के वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र स्थित चंपापुर गोनौली पंचायत के गोनौली गांव के निकट पहाड़ी मनोर नदी के समीप बुधवार की सुबह एक ट्रैक्टर पलट जाने से घटनास्थल पर ही चालक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक एवं मालिक सूरज कुमार उम्र लगभग 29 वर्ष पिता प्रदीप साह अपने खेत में कुछ कृषि कार्य हेतु ट्रैक्टर से कार्य कर रहा था। तभी गेयर फंस जाने के कारण ट्रैक्टर झटके के साथ मौके पर ही पलट गई। जिससे चालक को ट्रैक्टर से दबकर मौत हो गई।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना वाल्मीकि नगर थाना को दी। सूचना को गंभीरता से लेते हुए वाल्मीकि नगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक उदय कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया। इधर इस अचानक घटित घटना से परिवार में मातम छा गया ।
मां, पिता,पत्नी का रो- रो कर बुरा हाल है।मृतक अपने पीछे एक लड़का जो छः माह का है और एक लड़की जो लगभग 2 वर्ष की है,को छोड़ कर चला गया।
इस अचानक घटित घटना से परिवार सहित पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। समाचार लिखे जाने तक वाल्मीकि नगर थाना में अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं था।आवेदन मिलने के बाद अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी
