
जोधपुर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । जोधपुर कमिश्नरेट के नए पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश और पुलिस उपायुक्त पश्चिम विनीत कुमार बंसल व डीसीपी पूर्व अमित जैन ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण से पूर्व सभी अधिकारियों को कार्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
नए पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश ने बुधवार को औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पदभार संभालने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने अपराध नियंत्रण को लेकर अपनी प्राथमिकताएं और योजनाओं को विस्तार से साझा किया।
उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए सबसे जरूरी है कि पुलिस का इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत हो। राजस्थान पुलिस के पास बुनियादी रूप से कई संसाधन मौजूद हैं, फिर भी तकनीकी चुनौतियों से निपटने के लिए और तत्परता लाने की जरूरत है।
उन्होंने बीकानेर का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे हमने बीकानेर में साइबर रिस्पांस टीम बनाई थी, उसी तर्ज पर जोधपुर कमिश्नरेट की टीम को भी साइबर अपराधों से निपटने के लिए वेल-इक्विप्ड बनाया जाएगा। हमारे पास नए सॉफ्टवेयर और संसाधन होंगे, ताकि साइबर क्राइम जैसी आधुनिक चुनौतियों का मुकाबला किया जा सके।
उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि पुलिस का काम है आमजन में विश्वास बनाना और अपराधियों के मन में डर कायम रखना। उन्होंने जोर दिया कि हर नागरिक को अगर कोई संकट महसूस होता है या अपराध से दो-चार होना पड़ता है, तो सबसे पहले उसके दिमाग में पुलिस का नाम आना चाहिए। हमारी कोशिश यही रहेगी कि पुलिस को लोग दोस्त की तरह याद रखें, और किसी भी क्राइसिस में सबसे पहले पुलिस को ही संपर्क करें।
(Udaipur Kiran) / सतीश
