
सोनीपत, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ सीजन 2024 के लिए
बीमा प्रक्रिया को तेज़ किया गया है। जिला प्रशासन, कृषि विभाग और बैंकों की संयुक्त
बैठक में योजना से जुड़ी सभी प्रमुख बातों पर चर्चा हुई। इसमें बीमा की समय-सीमा, प्रीमियम
दरें, डाटा अपलोड और शिकायत निवारण प्रणाली की जानकारी साझा की गई।
लीड बैंक प्रबंधक हरीश वर्मा ने बुधवार को बताया कि उपायुक्त
सुशील सारवान के निर्देशानुसार सभी बैंकों को 31 जुलाई तक ऋणी किसानों का प्रीमियम
काटने के निर्देश दिए गए हैं। बीमा डाटा 15 अगस्त तक पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा ताकि
प्रक्रिया समय पर पूरी हो सके। अगर कोई ऋणी किसान बीमा नहीं कराना चाहता, तो उसे
24 जुलाई तक बैंक को लिखित सूचना देनी होगी। फसल में बदलाव की स्थिति में किसान बैंक को सूचित करें ताकि
प्रीमियम में त्रुटि न हो। जो किसान बैंक से ऋण नहीं लेते, वे भी निकटवर्ती सीएससी
केंद्र जाकर बीमा करवा सकते हैं। धान के लिए 2124.98 रुपये के लिए कपास 5435.05 रुपये, बाजरा के लिए 1024.36 रुपये और मक्का के लिए 1089.74 रुपये प्रति हेक्टेयर प्रीमियम तय किया गया है। किसानों
को धान, बाजरा, मक्का के लिए 2 प्रतिशत और कपास के लिए 5 प्रतिशत भुगतान करना होगा,
शेष राशि सरकार वहन करेगी।
एचडीएफसी एग्रो के जिला प्रबंधक सचिन कुमार ने बताया कि प्राकृतिक
आपदा की स्थिति में किसान को 72 घंटे के भीतर सूचना देनी होगी। यह योजना किसानों को
आपदाओं से राहत देने और आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित करने का एक सशक्त माध्यम है।
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
