Bihar

मानव तस्कर के चंगुल से नाबालिग लड़की को कराया मुक्त

मानव तस्कर के चुगंल से मुक्त लड़की

-एसएसबी और एनजीओ ने की संयुक्त कार्रवाई

पूर्वी चंपारण,23 जुलाई (Udaipur Kiran) ।इंडो-नेपाल बॉर्डर स्थित रक्सौल के कस्टम चौक से 47वीं वाहिनी एसएसबी की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर और स्वच्छ रक्सौल संस्था ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग लड़की को मानव तस्कर के चंगुल से मुक्त कराया है।

गिरफ्तार मानव तस्कर की पहचान धीरेन्द्र आलम के रूप में हुई है, जो बिहार के गोपालगंज जिले का निवासी है। जांच में सामने आया कि धीरेन्द्र आलम ने सोशल मीडिया के माध्यम से सिवान निवासी 14 वर्षीय अनुष्का (काल्पनिक नाम) को प्रेमजाल में फंसाया। कुछ समय तक बातचीत के बाद आरोपित ने लड़की को शादी का झांसा दिया और उसे नेपाल के काठमांडू ले जाने की योजना बनाई। विश्वास में आई नाबालिग लड़की आरोपी के साथ बॉर्डर तक पहुंच गई, जहां टीम की सतर्कता से उसे समय रहते बचा लिया गया।

पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने शादी से इनकार करते हुए उसे ही दोषी ठहराया, जिससे उसे अपनी भूल का एहसास हुआ।

टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी और पीड़िता को हरैया थाना, रक्सौल को सुपुर्द कर दिया है।

हरैया थाना प्रभारी किशन कुमार पासवान के नेतृत्व में प्राथमिकी संख्या 93/25 के तहत आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।मौके पर एसएसबी के इंस्पेक्टर विकास कुमार, अरविंद द्विवेदी, खेमराज, नीतू कुमारी, प्रयास संस्था से आरती कुमारी (जिला परियोजना समन्वयक), सामाजिक कार्यकर्ता राज गुप्ता, विजय कुमार शर्मा, स्वच्छ संस्था से रणजीत सिंह और साबरा खातून उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top