CRIME

शिमला के प्रतिष्ठित स्कूलों को बम की धमकी जांच में फर्जी निकली

शिमला, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला के कई नामी स्कूलों को आज सुबह ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जिससे छात्रों, अभिभावकों और स्कूल स्टाफ में हड़कंप मच गया। धमकी की खबर मिलते ही पुलिस, राज्य सीआईडी और बम निरोधक दस्ते तुरंत हरकत में आए और स्कूलों में सघन तलाशी अभियान चलाया।

राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक तिवारी आईपीएस ने स्पष्ट किया है कि गहन जांच और तलाशी के बाद यह साफ हो गया कि सभी धमकियां फर्जी थीं। उन्होंने जनता से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। डीजीपी तिवारी ने कहा कि राज्य पुलिस ऐसी धमकियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार और सक्षम है। हम आश्वस्त करते हैं कि इन दुर्भावनापूर्ण ईमेल भेजने वालों को जल्द ही पकड़कर कानून के दायरे में लाया जाएगा। आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

धमकी मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने सभी प्रभावित स्कूलों में सुरक्षा बढ़ा दी और मॉक ड्रिल के साथ-साथ पूरी इमारत की गहन तलाशी कराई। बम निरोधक दस्तों ने हर कोना खंगाला, लेकिन कहीं से भी कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।

पुलिस ने बताया कि ये धमकी भरे ईमेल देर रात भेजे गए थे। शहर के जिन स्कूलों को ईमेल मिले, उनमें कुछ प्रतिष्ठित निजी और कॉन्वेंट स्कूल भी शामिल हैं। इस घटना के बाद अभिभावकों में चिंता का माहौल बन गया, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से सभी को राहत मिली।

डीजीपी अशोक तिवारी ने साफ कहा कि राज्य पुलिस इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है। उन्होंने बताया कि हिमाचल पुलिस अन्य राज्यों की पुलिस के साथ भी समन्वय कर रही है, जहां इसी तरह की धमकियां भेजी गई थीं। पुलिस की तकनीकी टीमें जांच तेजी से आगे बढ़ा रही हैं।

डीजीपी ने दोहराया कि हिमाचल प्रदेश पुलिस कानून और व्यवस्था बनाए रखने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। जनता से अपील की गई है कि वे अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब हिमाचल में इस तरह की धमकियां मिली हों। इससे पहले प्रदेश हाईकोर्ट, जिला सत्र न्यायालयों और उपायुक्त कार्यालयों को भी इस तरह के धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं। हर बार पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की है और जनता को सुरक्षित रखने के लिए पूरे इंतजाम किए हैं। पुलिस ने पिछले दिनों मिली धमकियों को लेकर एक शख्स को केरल में गिरफ्तार भी किया है। प्रदेश पुलिस जल्द इस आरोपी को हिमाचल लाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top