Delhi

हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण व मूल्यनिष्ठ शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : आशीष सूद

चिराग दिल्ली के सर्वोदय विद्यालय में प्रवेश स्तर की कक्षाओं के लिए बुधवार को आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम को संबोधित करते शिक्षा मंत्री आशीष सूद

नई दिल्ली, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिक्षा मंत्री आशीष सूद बुधवार को चिराग दिल्ली के सर्वोदय विद्यालय में प्रवेश स्तर की कक्षाओं (नर्सरी, केजी, पहली) के लिए आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों की जिज्ञासा, आत्मविश्वास और सीखने की ललक ने उन्हें बेहद प्रभावित किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण, समावेशी और मूल्यनिष्ठ शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

सूद ने यहां पत्रकारों से कहा कि अब तक यही माना जाता था कि सिर्फ निजी स्कूल ही अच्छे होते हैं, वे ही अभिभावकों को बुलाते हैं, उन्हें सब कुछ दिखाते हैं। दिल्ली सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के मार्गदर्शन में दिल्ली के स्कूली शिक्षा परिदृश्य में बड़े बदलाव कर रही है।

उन्होंने कहा कि बच्चों के अभिभावक भी स्कूलों में हो रहे बदलाव में सक्रिय भूमिका निभाएं। इसके लिए आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रमों में उन्हें स्कूलों में होने वाली सभी गतिविधियों और यहां मौजूद सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी। दिल्ली सरकार अभिभावकों की सभी अपेक्षाओं को पूरा करेगी।

मंत्री सूद ने यहां स्कूल में पर्यावरण सरंक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण भी किया। उन्होंने बच्चों को अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए प्रोत्साहित किया।

————-

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top