Uttrakhand

पंचायत चुनाव के मतदान और मतगणना के दिन मद्य निषेध दिवस घोषित

जिलाधिकारी वंदना सिंह।

नैनीताल, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दो चरणों में होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना ने जनपद के विभिन्न विकासखंडों में मतदान और मतगणना के दिन ‘ड्राई डे’ यानी मद्य निषेध दिवस घोषित कर मदिरा की सभी दुकानें बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं।

निर्देशों के अनुसार 24 जुलाई को विकासखंड धारी, रामगढ़, बेतालघाट और ओखलकांडा में तथा 28 जुलाई को विकासखंड हल्द्वानी, कोटाबाग, भीमताल व रामनगर में सभी प्रकार की मदिरा बिक्री पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।

इसके अतिरिक्त मतगणना दिवस 31 जुलाई को पूरे जनपद में मद्य निषेध लागू रहेगा और इस दिन जनपद की समस्त मदिरा की दुकानें बंद रहेंगी। प्रशासन ने आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top