Uttar Pradesh

पीयू एप्लाइड साइकोलॉजी के दो छात्र यूजीसी-नेट परीक्षा में उत्तीर्ण

यूजीसी नेट पास छात्रा उजमा खान
यूजीसी नेट पास छात्र

जौनपुर,23 जुलाई (Udaipur Kiran) । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एप्लाइड साइकोलॉजी विभाग के दो विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय एवं विभाग का नाम गौरवान्वित किया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित यूजीसी-नेट जून 2025 परीक्षा का परिणाम 21 जुलाई को जारी हुआ, जिसमें विभाग की छात्रा उजमा खान, पुत्री मोहम्मद मारूफ खान तथा छात्र रजनीश कुमार मौर्य, पुत्र विश्वनाथ मौर्य ने उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है।इस उपलब्धि पर विभाग में हर्ष और गर्व का वातावरण है। छात्रों की इस उपलब्धि पर बुधवार को फैकल्टी ऑफ एप्लाइड सोशल साइंस एंड ह्यूमैनिटीज के डीन प्रो. मनोज मिश्रा, एप्लाइड साइकोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्राध्यापक डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव, डॉ. मनोज कुमार पांडेय एवं डॉ. अन्नू त्यागी ने दोनों विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top