West Bengal

नदिया में युवक की संदिग्ध मौत, परिवार का आरोप—घर से बुलाकर की गई हत्या

Crime- Symbolic photo

नदिया, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के नवद्वीप विधानसभा अंतर्गत तीनकाटा इलाके में बुधवार सुबह एक युवक का रक्तरंजित शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान विश्वजीत देबनाथ (36) के रूप में हुई है।

परिजनों का आरोप है कि मंगलवार रात किसी ने फोन कर विश्वजीत को घर से बाहर बुलाया और उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

परिवार के अनुसार, विश्वजीत मंगलवार देर रात किसी का फोन आने के बाद बिना किसी को कुछ बताए घर से बाहर निकल गया था। लेकिन सुबह तीनकाटा इलाके में एक सुनसान स्थान पर उसका क्षत-विक्षत शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही नवद्वीप थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

विश्वजीत की मां, श्रीमती संध्या रानी देबनाथ ने कहा कि यह कोई सड़क दुर्घटना नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है। मेरे बेटे के सिर पर गहरे घाव और शरीर के विभिन्न हिस्सों पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे यह साफ है कि उसे बेरहमी से पीट-पीटकर मारा गया।

परिजनों का आरोप है कि किसी खास कारण से विश्वजीत को निशाना बनाया गया है। उनका यह भी मानना है कि पुलिस की गहन जांच के बाद सच्चाई सामने आ सकती है।

इधर, घटना को लेकर नवद्वीप थाना प्रभारी जलेश्वर तिवारी ने मीडिया को बताया कि मृतक के परिवार की ओर से हत्या का मामला दर्ज कराया गया है और उसी आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top